इइ पर होगा एफआइआर
साप्ताहिक बैठक : लगातार अनुपस्थित रहने पर डीएम ने लिया संज्ञान, दिया निर्देश पीरपैंती व जगदीशपुर के सीओ व डीसीएलआर (सदर) का कार्य असंतोषजनक, होगी कार्रवाई भागलपुर : जिला पदाधिकारी लघु सिंचाई विभाग व विद्युत विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (इइ) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों […]
साप्ताहिक बैठक : लगातार अनुपस्थित रहने पर डीएम ने लिया संज्ञान, दिया निर्देश
पीरपैंती व जगदीशपुर के सीओ व डीसीएलआर (सदर) का कार्य असंतोषजनक, होगी कार्रवाई
भागलपुर : जिला पदाधिकारी लघु सिंचाई विभाग व विद्युत विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (इइ) के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है. सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक से अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की गयी है.
बैठक में बताया गया कि दोनों पदाधिकारी लगातार साप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहते हैं और जिलाधिकारी के आदेश का भी अनुपालन नहीं करते हैं. इस पर जिला पदाधिकारी ने दोनों कार्यपालक अभियंता से मंगलवार तक रिपोर्ट लेने अन्यथा उन पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
इसके अलावा पीरपैंती व जगदीशपुर के अंचलाधिकारी व भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर), सदर का कार्य भी असंतोषजनक पाये जाने पर उक्त तीनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर, जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल सिन्हा, एसएफसी के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह, शशि शंकर, संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीलर की वेकेंसी का बनेगा रोस्टर
भागलपुर : जिला में रिक्त पड़े जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानों की जल्द ही बहाली होगी. खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव हुकुम सिंह मीणा ने सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को पीडीएस डीलरों की वेकेंसी का रोस्टर तैयार करने को कहा है. रोस्टर के अनुरूप डीलरों की बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
इसके अलाव वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान धान खरीद की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला से जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम ईश्वर, जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा, एसएफसी के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.