पहले दिन एक भी बुकिंग नहीं

भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन में रेल टिकट आरक्षण काउंटर खुलने के पहले दिन एक भी यात्री ने आरक्षण नहीं कराया. बुधवार को एक बजे दिन तक एक भी लोग टिकट आरक्षित कराने नहीं पहुंचे थे. आरक्षण के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं बना था. आरक्षण काउंटर पर बैठे रेलवे स्टाफ प्रहलाद मिश्र ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 10:05 AM

भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन में रेल टिकट आरक्षण काउंटर खुलने के पहले दिन एक भी यात्री ने आरक्षण नहीं कराया. बुधवार को एक बजे दिन तक एक भी लोग टिकट आरक्षित कराने नहीं पहुंचे थे. आरक्षण के लिए अलग से कोई काउंटर नहीं बना था. आरक्षण काउंटर पर बैठे रेलवे स्टाफ प्रहलाद मिश्र ने बताया कि पहले दिन कोई टिकट आरक्षित कराने नहीं आया. रेलवे के ईसीआरसी स्टाफ आयेंगे तभी आरक्षण का काम शुरू होगा. हमलोग पूरी तरह से तैयार है.

पता चलने पर बढ़ेगी भीड़
आरक्षण काउंटर खुलने की लोगों को अखबार के माध्यम पता चला है. जैसे जैसे लोग जानेंगे, वैसे वैसे भीड़ बढ़ेगी.

लोगों में प्रसन्नता
नाथनगर रेलवे स्टेशन में लंबी दूरी के ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण काउंटर खुलने से यहां के लोगों में काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि देर से ही सही रेल मंत्रलय ने नाथनगर के लाखों लोगों की परेशानी देख सही समय पर सही फैसला लिया है. अब नाथनगर के लोगों को टिकट के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन में लंबी लाइन से निजात मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version