सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत
सन्हौला. प्रखंड के महियामा गांव के लोगों ने डीएम, एसडीओ व कहलगांव के सीओ को आवेदन देकर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने संवेदक व मंुशी पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीण कैलाश सिंह, पवन, अशोक कुमार सिंह, सुभाष कुमार […]
सन्हौला. प्रखंड के महियामा गांव के लोगों ने डीएम, एसडीओ व कहलगांव के सीओ को आवेदन देकर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने संवेदक व मंुशी पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीण कैलाश सिंह, पवन, अशोक कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह आदि ने बताया कि गांव के मध्य विद्यालय से गांधी मैदान होकर गेरूआ नदी तथा करहरिया गांव को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें पूर्व में भी ईंट सोलिंग का कार्य हुआ था. सड़क की दिशा मोड़ कर नयी जगह निर्माण कराया जा रहा है. इसमें किसानों की जमीन कट रही है. आवेदन में ग्रामीणों ने मापी कराने के बाद सड़क निर्माण कराने की मांग की है. मंुशी रवि सिंह ने बताया कि अमीन से मापी कराने के बाद ही निर्माण कराया जा रहा है.