संविदा पर नियुक्त कर्मियों ने दिया धरना
– दो दिन से परिवहन विभाग के कंप्यूटर शाखा पर लटका रहा ताला- फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर स्थायीकरण की मांग को लेकर परिवहन विभाग में संविदा पर तैनात कंप्यूटर विभाग के कर्मियों ने मंगलवार को धरना दिया. दो दिन से दिये जा रहे धरना के कारण जिला परिवहन विभाग की कंप्यूटर शाखा में ताला लटका […]
– दो दिन से परिवहन विभाग के कंप्यूटर शाखा पर लटका रहा ताला- फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर स्थायीकरण की मांग को लेकर परिवहन विभाग में संविदा पर तैनात कंप्यूटर विभाग के कर्मियों ने मंगलवार को धरना दिया. दो दिन से दिये जा रहे धरना के कारण जिला परिवहन विभाग की कंप्यूटर शाखा में ताला लटका रहा. इस कारण लाइसेंस बनानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. नवगछिया,जगदीशपुर, नाथनगर, खरीक, गोपालपुर के कई युवक लाइसेंस बनाने के लिए अपने कागजात के साथ आये थे. बहुत लोग अपनी गाड़ी का टैक्स जमा करने आये थे. मोटर यान निरीक्षक ने लाइसेंस बनाने आये लोगों को बुधवार को कार्यालय आने के लिए कहा.