प्रशासन पर भारी गैस एजेंसी संचालक
भागलपुर: शहर के गैस एजेंसी संचालक अब प्रशासन की नहीं सुनते. बुधवार को सूचना के बाद भी अनुश्रवण समिति की बैठक में कोई भी गैस एजेंसी संचालक उपस्थित नहीं हुए.सभी से सदर एसडीओ सुनील कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है. एसडीओ ने बताया कि सबों को पूर्व में ही बैठक की सूचना दी गयी थी बावजूद […]
भागलपुर: शहर के गैस एजेंसी संचालक अब प्रशासन की नहीं सुनते. बुधवार को सूचना के बाद भी अनुश्रवण समिति की बैठक में कोई भी गैस एजेंसी संचालक उपस्थित नहीं हुए.सभी से सदर एसडीओ सुनील कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है. एसडीओ ने बताया कि सबों को पूर्व में ही बैठक की सूचना दी गयी थी बावजूद वे लोग नहीं आये. बैठक में समस्याओं के निदान पर चर्चा होती है इसके लिए सबों का रहना आवश्यक होता है.
बैठक में पूर्व में किये गये कार्यो की संपुष्टि की गयी साथ ही खाद्यान्न उठाव की समीक्षा की गयी. शहरी क्षेत्र के एक से 51 वार्डो में जून तक के खाद्यान्न उठाव कर लिया गया है. गोराडीह में अंत्योदय एवं बीपीएल सूची के लाभुकों के लिए जून के खाद्यान्न की आपूर्ति हो गयी है. सबौर में मई तक का एवं सुलतानगंज में जून का उठाव चल रहा है. अनुश्रवण समिति के सदस्य अनुज सिंह ने कहा कि सुलतानगंज में वजन कर खाद्यान्न का उठाव नहीं हो रहा है.
इस पर एसडीओ ने सहायक गोदाम प्रभारी से कहा कि वजन कर ही दें नहीं तो कार्रवाई होगी. पवन शरण ने कहा कि भारतीय खाद निगम से राज्य खाद निगम में जो ट्रक आती है उसके हेराफेरी का भौतिक सत्यापन हो. देवन पांडे ने कहा कि केसी गैस एजेंसी में अभी भी उपभोक्ताओं को धूप में लाइन लगा कर नंबर लगाना पड़ता है. इससे असुविधा होती है यह व्यवस्था बदले इस दिशा में कार्य किया जाये. नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि बिसन रामपुर व निसंबे पंचायत में कूपन वितरण में गड़बड़ी की जांच हो.
मिट्टी तेल के डीलरों को नौजल लगाने का निर्देश देते हुए एसडीओ ने कहा कि यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसमें तेजी लायें. मार्केटिंग ऑफिसर कमल जायसवाल ने लाभुकों से कहा कि वे डीलरों को माहवार कूपन दें गड्डी नहीं दें. बैठक में ब्रजेश सिंह, सबौर के अशोक सिंह, ओमप्रकाश मंडल, रंजीता वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.