दिन भर एमसीआइ का इंतजार करता रहा कॉलेज प्रबंधन
वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी दिन भर प्राचार्य समेत सभी शिक्षक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन एमसीआइ की टीम कॉलेज नहीं पहुंची. इसे लेकर रविवार की रात ही सभी विभागाध्यक्षों व चिकित्सकों को कॉल कर टीम के आने की […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी दिन भर प्राचार्य समेत सभी शिक्षक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन एमसीआइ की टीम कॉलेज नहीं पहुंची. इसे लेकर रविवार की रात ही सभी विभागाध्यक्षों व चिकित्सकों को कॉल कर टीम के आने की सूचना दी गयी थी. मंगलवार सुबह दस बजे सूचना आयी कि एमसीआइ की टीम नौलखा स्थित कॉलेज परिसर पहुंच चुकी है. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह भी कॉलेज आ चुके थे. लेकिन जब साढ़े ग्यारह बज गये और टीम नहीं आयी तो प्राचार्य कॉलेज से निकल कर कहीं बाहर चले गये. इस बीच कॉलेज के सभी क्लास रूम के बेंच-डेस्क की सफाई में दो-दो सफाई कर्मी लगे हुए थे. करीब आधे घंटे के बाद प्राचार्य दोबारा कॉलेज आये. पूछने पर बताया कि टीम के आने की सूचना हमलोगों को पहले नहीं मिल सकती है. वह तो हमलोग होटल, ट्रैवल एजेंसी व फ्लाइट के टिकट के अनुसार तय करते हैं कि कब निरीक्षण हो सकता है.