कोशिश से निकल सकती है सफलता की किरण

फोटो प्रतिनिधि,सबौर जहां कुछ भी करना संभव नहीं हो,वहां भी कोशिश से सफलता की किरण दिख सकती है. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को पार्टी सीपेटरी रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ आरसी चौधरी ने कहीं. उन्होंने 45 मिनट में 45 वर्ष विषय पर व्याख्यान देते हुए 45 वर्ष का अनुभव बताया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 9:02 PM

फोटो प्रतिनिधि,सबौर जहां कुछ भी करना संभव नहीं हो,वहां भी कोशिश से सफलता की किरण दिख सकती है. उक्त बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय में मंगलवार को पार्टी सीपेटरी रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ आरसी चौधरी ने कहीं. उन्होंने 45 मिनट में 45 वर्ष विषय पर व्याख्यान देते हुए 45 वर्ष का अनुभव बताया, जो कुछ करने वालों के लोगों के लिए एक मिसाल है. डॉ आरसी चौधरी ने कृषि क्षेत्र में बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है. इन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से 1969-79 में शिक्षा ग्रहण कर प्लांट ब्रीडर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की. वे बिहार राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मीठापुर स्थित अनुसंधान केंद्र में 1979- 84 तक कार्यरत रहे. अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में योगदान देने के दौरान अफ्रिका, नाइजीरिया, कंबोडिया, रोमालिया में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए विषम परिस्थिति में कार्य कर वहां के सामाजिक व आर्थिक समस्याओं का समाधान निकाला. पुस्तक का हुआ लोकार्पणकार्यक्रम के दौरान डॉ आरसी चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक इंट्रोडक्टरी प्रिंसिपल ऑफ प्लांट ब्रीडिंग का लोकार्पण कि या गया. यह पुस्तक छात्रों व शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है. मौके पर अनुसंधान निदेशक डॉ रवि गोपाल, डीन एजी डॉ आरएन शर्मा, डीन पीजी डॉ बीसी साहा, बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डॉ केके सिंह, उद्यान अध्यक्ष वीबी पटेल, डॉ फेजा अहमद, डॉ संजय सहाय, डॉ पीके सिंह, डॉ एसएन सिंह सहित कई पदाधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version