मनायी गयी रैदास जयंती

कहलगांव. भक्तिकाल के संत कवि रैदास की जयंती कहलगांव के विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी. एनटीपीसी कहलगांव के कर्मचारी के सहयोग से ग्रामीणों ने लोगों के बीच मूढ़ी व लाई का वितरण किया. इसमें धर्मदेव राय, वुरण कुमार मिश्रा, एसएन झा, आरपी चौधरी आदि लोग शामिल थे. बीजेपी ने लगाया सदस्यता स्टॉलकहलगांव. सदस्यता अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 10:02 PM

कहलगांव. भक्तिकाल के संत कवि रैदास की जयंती कहलगांव के विभिन्न स्थानों पर मनायी गयी. एनटीपीसी कहलगांव के कर्मचारी के सहयोग से ग्रामीणों ने लोगों के बीच मूढ़ी व लाई का वितरण किया. इसमें धर्मदेव राय, वुरण कुमार मिश्रा, एसएन झा, आरपी चौधरी आदि लोग शामिल थे. बीजेपी ने लगाया सदस्यता स्टॉलकहलगांव. सदस्यता अभियान के तहत भाजपा नगर इकाई की ओर से रेलवे परिसर में सदस्यता स्टॉल लगाकर लोगों को सदस्य बनाया. नगर अध्यक्ष गौतम कुमार चौधरी के नेतृत्व में 230 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर विनय मलिक, बद्री प्रसाद मंडल, आनंद गुप्ता, ललित झा, शशि गुप्ता, संजीव राम, गणेश चौधरी, मुन्ना तांती, ओमप्रकाश मंडल, अजीत, शिबू पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version