14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के धक्के से युवक घायल

पीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर में मंगलवार की शाम को एक कार की ठोकर से नउवा टोली निवासी बीरो रविदास (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक सड़क के बगल में एक साइकिल की दुकान पर खड़ा था. पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार की ओर जा रही कार (डब्लूबी 02 एल 5127) ने युवक को […]

पीरपैंती. प्रखंड के संुदरपुर में मंगलवार की शाम को एक कार की ठोकर से नउवा टोली निवासी बीरो रविदास (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक सड़क के बगल में एक साइकिल की दुकान पर खड़ा था. पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार की ओर जा रही कार (डब्लूबी 02 एल 5127) ने युवक को ठोकर मार दी. उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से लोहे का बिजली पुल हिल गया. युवक को आसपास के लोगों ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहंुचाया, जहां से उसे भागलपुर भेज दिया गया. माघी पूर्णिमा के मेले में उमड़ी भीड़पीरपैंती. माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने कहलगांव ट्रेन से गये. सुबह साहिबगंज से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस, गया एक्सप्रेस व मुगलसराय एक्सप्रेस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी. लक्ष्मीनारायण इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के सामने ऐतिहासिक जीछू पोखर के पास लगे मेला में भारी भीड़ थी. पीरपैंती थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश में पुलिस बल सक्रिय था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें