ऑपरेशन दखल-दहानी की समीक्षा करेंगे मंत्री

– मार्च तक सभी पंचायत में सप्ताह में दो दिन लगेंगे कैंप वरीय संवाददाता, भागलपुर सभी तरह के भूमि परचाधारी को मार्च तक दखल-कब्जा दिला कर बसा दिया जायेगा. इसके लिए मार्च तक सभी पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा. ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत अब पंचायतों में सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:02 PM

– मार्च तक सभी पंचायत में सप्ताह में दो दिन लगेंगे कैंप वरीय संवाददाता, भागलपुर सभी तरह के भूमि परचाधारी को मार्च तक दखल-कब्जा दिला कर बसा दिया जायेगा. इसके लिए मार्च तक सभी पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा. ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत अब पंचायतों में सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को शिविर लगा कर सभी तरह के परचाधारी से आवेदन लिया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री नौ फरवरी को इसकी समीक्षा करेंगे. डीआरडीए सभागार में होने वाले इस प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में भागलपुर व बांका जिला के सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि पंचायत में लगने वाले शिविर में सभी तरह के परचाधारी से आवेदन लेकर उसका सत्यापन किया जायेगा. शिविर में आवेदन देने वाले परचाधारी को उसकी जमीन पर बसाया जायेगा, इसमें पुलिस की भी मदद ली जायेगी. यदि उक्त जमीन पर किसी प्रकार का विवाद है कि संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में वाद दायर कर उसका निराकरण कराया जायेगा. अपर समाहर्ता ने कहा कि मार्च के बाद परचाधारी को बसाने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version