स्टैंड के इतर लगे ऑटो तो करें कार्रवाई
वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में चिह्नित पड़ाव के अलावा अन्यत्र जगहों पर ऑटो पड़ाव किया गया तो ऑटो चालक के अलावा संबंधित स्टैंड बंदोबस्तधारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिये हैं. डीएम डॉ यादव ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में चिह्नित पड़ाव के अलावा अन्यत्र जगहों पर ऑटो पड़ाव किया गया तो ऑटो चालक के अलावा संबंधित स्टैंड बंदोबस्तधारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिये हैं. डीएम डॉ यादव ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम की ओर से शहर में कई जगहों पर ऑटो पड़ाव चिह्नित कर उसका टेंडर किया गया है. ऑटो स्टैंड कार्यरत भी हैं. बावजूद इसके स्टैंड के बाहर इधर-उधर पर ऑटो लगा कर सवारी को बिठाया जाता है. ऐसे में डीएम ने स्टैंड के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस संबंध में ऑटो स्टैंड बंदोबस्तधारियों द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. उन्होंने इसको लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह बंदोबस्तधारियों के माध्यम से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें. यदि बंदोबस्तधारी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही इस संबंध में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी डीएम ने उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.