अब मंगलवार को भी खुलेगी एसबीआइ बरारी शाखा
– शहर के सभी शाखा में छुट्टी के दिनों में हुआ बदलाव – सिटी ब्रांच में अब सुबह आठ के बदले साढ़े दस से होगा काम वरीय संवाददाताभागलपुर : एसबीआइ के शहरी क्षेत्र के तीन शाखा में अवकाश का दिन बदल गया है. 14 फरवरी से परिवर्तित समय के अनुसार कार्य होगा. क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन […]
– शहर के सभी शाखा में छुट्टी के दिनों में हुआ बदलाव – सिटी ब्रांच में अब सुबह आठ के बदले साढ़े दस से होगा काम वरीय संवाददाताभागलपुर : एसबीआइ के शहरी क्षेत्र के तीन शाखा में अवकाश का दिन बदल गया है. 14 फरवरी से परिवर्तित समय के अनुसार कार्य होगा. क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन सिंह ने बताया कि अब सभी शाखा के दफ्तर साढ़े दस से साढ़े चार बजे शाम तक आम लोगों के लिए खुले रहेंगे. इसके बाद कार्यालय का कार्य होगा. तातारपुर शाखा पहले सातों दिन खुले रहते थे पर अब रविवार को वहां अवकाश रहेगा. उन्होंने बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव आने को लेकर यह निर्णय लिया गया है. चूंकि अब एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आरटीजीएस समेत अन्य तरह की सुविधाएं दी जा रही है. बरारी शाखा प्रबंधक सुनीता सुरीन ने बताया कि पहले यहां मंगलवार को अवकाश रहता था पर अब रविवार को ही रहेगा. मंगलवार को बैंक खुले रहेंगे.