आरबीबीसी कप में संुदरपुर की टीम सेमीफाइनल में
पीरपैंती. प्रखंड के मजरोही क्रीड़ा मैदान में चल रहे आरबीबीसी क्रिकेट कप टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बुधवार को संुदरपुर की टीम ने हीरानंद को 77 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 217 रन बनाये. हीरानंद की टीम 13वें ओवर […]
पीरपैंती. प्रखंड के मजरोही क्रीड़ा मैदान में चल रहे आरबीबीसी क्रिकेट कप टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बुधवार को संुदरपुर की टीम ने हीरानंद को 77 रन से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 217 रन बनाये. हीरानंद की टीम 13वें ओवर में 140 रन बना कर आउट हो गयी. विजेता टीम के आदिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर नीकू, दीपक व अमित थे. चैलेंजर कप का फाइनल 6 कोपीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी बाजार स्थित प्रगति मैदान में चल रहे चैलेंजर कप का फाइनल मैच 6 फरवरी को भागलपुर डेंजर क्लब व श्रीनगर की टीम के बीच खेला जाएगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष धीरज कुमार चौधरी न दी. तड़वा हनुमान मंदिर में रामायण पाठ व भंडारा पीरपैंती. प्रखंड के तड़वा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर रामायण पाठ स्थानीय लोगों द्वारा भक्तिभाव से किया गया. यहां प्रत्येक पूर्णिमा को मंदिर संचालन समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है, लेकिन माघी पूर्णिमा में विशेष आयोजन कर भंडारा का भी आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में जयहिंद मंडल, शक्तिनाथ प्रमाणिक, दिलीप मंडल, राजाराम केशरी आदि के अलावा अनेक ग्रामीण शामिल थे.