रेल मंत्रालय की पहल- आगामी वित्तीय वर्ष (2015-2016) में इसे लागू करने की योजना- देश के सभी रेलवे आरक्षित टिकट काउंटर पर मिलेगी यह सुविधासंवाददाता,भागलपुर अब रिजर्वेशन काउंटर पर 24 घंटे रिजर्वेंशन कराने की सुविधा होगी. लोगों को जब मन होगा काउंटर पर जाकर अपना टिकट कटा सकते हैं. रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वित्तीय वर्ष (2015-2016) के रेल बजट में रेल मंत्री इस योजना की घोषणा कर सकते हैं. इस योजना से रेलवे को भी काफी फायदा होगा. अभी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ही रिजर्वेंशन की सुविधा है. इस समयावधि के बाद यात्री मायूस होकर वापस लौट जाते हैं, लेकिन अब इस सुविधा से लोगों को काफी राहत मिलेगी और रेलवे के राजस्व में भी इजाफा होगा. इस योजना के बारे में डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि योजना को लागू करने में कोई परेशानी नहीं हैं. अभी तक डिवीजन को कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है. लिखित जानकारी मिलते ही योजना को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.दूर-दराज के लोगों को होगा फायदा यह योजना के लागू हो जाने पर ग्रामीण इलाका के लोगों को फायदा होगा, जो टिकट कटाने के लिए रात में स्टेशन पर ही रुकते थे. अब उन्हें स्टेशन पर रुकना नहीं पड़ेगा. वह आठ बजे रात के बाद भी अपना टिकट आरक्षित करा अपने घर जा सकते हैं.
अब 24 घंटे रेल यात्री करा सकेंगे रिर्जर्वेशन
रेल मंत्रालय की पहल- आगामी वित्तीय वर्ष (2015-2016) में इसे लागू करने की योजना- देश के सभी रेलवे आरक्षित टिकट काउंटर पर मिलेगी यह सुविधासंवाददाता,भागलपुर अब रिजर्वेशन काउंटर पर 24 घंटे रिजर्वेंशन कराने की सुविधा होगी. लोगों को जब मन होगा काउंटर पर जाकर अपना टिकट कटा सकते हैं. रेल मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement