तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : कोर्ट परिसर में अजय मिश्रा.- गिरफ्तार अजय मिश्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया जेल – तीन हत्याकांडों में स्वीकारी संलिप्तता, बाकी में कहा-फंसाया गयासंवाददाता, भागलपुर दर्जनों कांड में आरोपी रहे अजय मिश्रा ने खुद के हत्या की आशंका जतायी है. आदित्युपर से गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अजय को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय ने कहा कि पेशी के दौरान उसकी हत्या हो सकती है. पूर्व में भी जब वह गिरफ्तार हुआ था, उस समय इस तरह की आशंका बनी हुई थी. अजय ने कहा कि उसके कई दुश्मन हैं, जो उनकी हत्या करवा सकते हैं. उसने कहा कि तीन हत्याकांडों में वह संलिप्त रहा है. इसमें पप्पू खान के बहनोई की हत्या, डॉ रोमा के भाई की हत्या और एक अन्य हत्याकांड शामिल है. अन्य कांडों में पुलिस ने मुझे फंसा दिया है. अब तक किसी से न रंगदारी मांगी और न ही वसूली. ललमटिया थाने में दर्ज बम विस्फोट के मामले में पुलिस ने मुझे फंसाया है. सीमेंट व्यवसायी से मैंने न रंगदारी मांगी और न ही बम विस्फोट किया. मुख्यधारा में लौटना चाहता है अजयअजय ने बताया कि अपराध की दुनिया से वह अब ऊब चुका है. मुख्यधारा में लौटना चाहता है. उसने कहा कि भले ही मेरे भाई की हत्या में धुरी यादव आरोपी था, लेकिन अब मैंने उसे माफी दे दी है. वह भी कमा-खा रहा है. पप्पू खान को सजा मिली चुकी है. अब मैं जियो और जीने दो के सिद्धांत अपनाने जा रहा हूं. यही वजह है कि आदित्यपुर में रह कर स्क्रैप, आयरन रॉड का कोराबार कर रहा था और परिवार पाल रहा था.
BREAKING NEWS
पेशी के दौरान मेरी हो सकती है हत्या : अजय मिश्रा
तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : कोर्ट परिसर में अजय मिश्रा.- गिरफ्तार अजय मिश्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया जेल – तीन हत्याकांडों में स्वीकारी संलिप्तता, बाकी में कहा-फंसाया गयासंवाददाता, भागलपुर दर्जनों कांड में आरोपी रहे अजय मिश्रा ने खुद के हत्या की आशंका जतायी है. आदित्युपर से गिरफ्तारी के बाद बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement