जाम में स्कूली बच्चों का रिक्शा गिरा, कई बच्चे घायल

पकड़तल्ला से रामजानीपुर तक लगा जाम फोटोकहलगांव. कहलगांव के एनएच 80 पर पकड़तल्ला से रामजानीपुर तक बुधवार की दोपहर लंबे समय तक ट्रकों का जाम लग गया. इसी दौरान संत जोसफ स्कूल पकड़तल्ला से रिक्शे पर कुछ बच्चे आ रहे थे. कुलकुलिया मोड़ के पास जाम से निकलने के प्रयास में रिक्शा चालक सड़क किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

पकड़तल्ला से रामजानीपुर तक लगा जाम फोटोकहलगांव. कहलगांव के एनएच 80 पर पकड़तल्ला से रामजानीपुर तक बुधवार की दोपहर लंबे समय तक ट्रकों का जाम लग गया. इसी दौरान संत जोसफ स्कूल पकड़तल्ला से रिक्शे पर कुछ बच्चे आ रहे थे. कुलकुलिया मोड़ के पास जाम से निकलने के प्रयास में रिक्शा चालक सड़क किनारे से निकलना चाह रहा था. इसी दौरान असंतुलित होकर रिक्शा गड्ढे में चला गया. बच्चे पानी भरे गड्ढे में गिर गये. कई बच्चों को चोट लगी है. बच्चों के कपड़े भी भींग गये. आसपास के लोगों ने बच्चों को गड्ढे से निकाल कर घर पहुंचाया. सृष्टि समाज ने बांटे 200 कंबलफोटोकहलगांव. एनटीपीसी के सृष्टि समाज की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कैरिया पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों के बीच 200 कंबल वितरित किये गये. वितरण के मौके पर महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा, सृष्टि समाज की अध्यक्ष सुजाता महापात्र, एम विशोई व अन्य कर्मचारी मौजूद थे. जीएम टी गोपालकृष्णा ने बताया कि कंबल लक्ष्मीपुर बभनिया, जंगल गोपाली, महियामा, कैरिया, सौर तथा सिमरिया के जरूरतमंदों के बीच बांटे गये. मौके पर पंचायत की मुखिया तथा अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version