किराया घटाने के लिए ठोस कदम उठाये प्रशासन
– भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने की बैठक- किराया नहीं घटाने पर आंदोलन की चेतावनी वरीय संवाददाता, भागलपुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बैठक कर टेंपो व बस मालिकों द्वारा बेतरतीब बढ़ाये जा रहे किराये पर आपत्ति दर्ज की. संगठन ने प्रशासन से मामले को लेकर ठोस कदम उठाये जाने की मांग की व किराया […]
– भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने की बैठक- किराया नहीं घटाने पर आंदोलन की चेतावनी वरीय संवाददाता, भागलपुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बैठक कर टेंपो व बस मालिकों द्वारा बेतरतीब बढ़ाये जा रहे किराये पर आपत्ति दर्ज की. संगठन ने प्रशासन से मामले को लेकर ठोस कदम उठाये जाने की मांग की व किराया नहीं घटने पर आंदोलन की चेतावनी दी. संगठन के जिला प्रवक्ता व युवा शक्ति नेता विकास झा ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम घट रहा है, लेकिन टेंपो व बसों मंे किराये बढ़ते जा रहे हैं. इस बारे में प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है. जनता इससे परेशान है तथा उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, तभी इस मामले को सार्वजनिक तरीके से नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर टेंपो व सार्वजनिक वाहनों के किराये कम नहीं हुए, तो संगठन की ओर चक्का जाम कर आंदोलन चलाया जायेगा. आंदोलन से भी बात नहीं बनी तो संगठन के सदस्य आमरण अनशन करेंगे. संगठन ने किराये के मामले में जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक की नाकामी का आरोप लगाया है.