शिक्षकेतर पेंशनर समाज का धरना छह को

भागलपुर. शिक्षकेतर पेंशनर समाज तिलकामांझी भागलपुर विवि के प्रशासनिक भवन के सामने छह फरवरी को धरना देगा. संगठन के सचिव महेश प्रसाद ने बताया कि सेवांत लाभ की स्वीकृति व वेतनांतर, उपादान, कर्मचारी सामूहिक बीमा की राशि और अव्यवहृत उपार्जित अवकाश मामले में विवि प्रशासन अनदेखी कर रहा है. इस मामले में सरकारी अंकेक्षक, विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

भागलपुर. शिक्षकेतर पेंशनर समाज तिलकामांझी भागलपुर विवि के प्रशासनिक भवन के सामने छह फरवरी को धरना देगा. संगठन के सचिव महेश प्रसाद ने बताया कि सेवांत लाभ की स्वीकृति व वेतनांतर, उपादान, कर्मचारी सामूहिक बीमा की राशि और अव्यवहृत उपार्जित अवकाश मामले में विवि प्रशासन अनदेखी कर रहा है. इस मामले में सरकारी अंकेक्षक, विवि के नियमों व सरकार के 16 अगस्त के पत्रांक की अनदेखी की जा रही है. इस बारे में विवि में कई वर्षों से सेवांत लाभ व पेंशनरों को बकाये मद की राशि भुगतान में पक्षपात व गलत टिप्पणी की जा रही है, इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version