अर्थशास्त्री डॉ सतीश चंद्र झा को दी श्रद्धांजलि

– बैठक में जुटे विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिसंवाददाता, भागलपुर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र सभागार में बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में अर्थशास्त्री डॉ सतीश चंद्र झा के निधन पर शोक सभा हुई व श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि सबौर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

– बैठक में जुटे विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिसंवाददाता, भागलपुर गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र सभागार में बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. बैठक में अर्थशास्त्री डॉ सतीश चंद्र झा के निधन पर शोक सभा हुई व श्रद्धांजलि दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि सबौर स्थित कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए लंबे समय से जन आंदोलन चल रहा था, लेकिन बिहार सरकार तैयार नहीं थी. डॉ झा के प्रयास से केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव किया गया, इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में और भागलपुर में कृषि विश्वविद्यालय बनाया. बैठक में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राम शरण, सचिव वासुदेव भाई, लोक समिति के संजय कुमार, सर्वोदय सामाजिक संस्था के संतोष, भारत तिब्बत मैत्री संघ की उमा घोष, संपूर्ण क्रांति मंच के जवाहर मंडल, कपिलदेव कृपाला, दाऊद अली अजीज, बाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version