बाबा बूढ़ानाथ की निशान शोभायात्रा 16 को

– तसवीर- स्कैन -शोभायात्रा की तैयारी में जुटे श्रद्धालुसंवाददाता, भागलपुरबाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से 16 फरवरी को दूसरी बार बाबा बूढ़ानाथ की निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु आमलोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लोगों को जानकारी के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगाये गये हैं. शोभायात्रा श्री गोशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

– तसवीर- स्कैन -शोभायात्रा की तैयारी में जुटे श्रद्धालुसंवाददाता, भागलपुरबाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल की ओर से 16 फरवरी को दूसरी बार बाबा बूढ़ानाथ की निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु आमलोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लोगों को जानकारी के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगाये गये हैं. शोभायात्रा श्री गोशाला परिसर से सुबह आठ बजे शुरू होगी जो कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, सुजागंज बाजार, खलीफाबाग चौक, खरमनचक होते हुए बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचेगी. शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजा, डीजे, भांगड़ा के साथ नगर के सैकड़ों शिवभक्त शामिल होंगे. इस दौरान भगवान शंकर की मनोरम व अलौकिक झांकी निकाली जायेगी. शोभायात्रा में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए भगवान शंकर का जयघोष करेंगे. श्रद्धालुओं ने बताया जिस प्रकार त्रिशूल पर अवस्थित काशी की रक्षा बाबा विश्वनाथ करते हैं, उज्जैन नगरी की रक्षा भगवान महाकाल करते हैं, उसी प्रकार अंग प्रदेश की रक्षा व पोषण त्रेता युग में भगवान राम के गुरु मुनि वशिष्ठ द्वारा स्थापित बाबा बूढ़ानाथ कर रहे हैं. शोभायात्रा में शामिल होकर सुख, शांति, समृद्धि प्राप्त करने के लिए आम लोगों से अपील की गयी है. आयोजन की तैयारी में डॉ रामरतन शर्मा, संजय साह, मुन्ना झुनझुनवाला, नवल मुरारका, मुन्ना गांधी, पवन जैन, सागर व्यास,विपिन बिहारी यादव, संदीप जैन, मोहित कश्यप, विनय, बिट्टू, सौरभ शर्मा, संजीव कुमार, आकाश, राहुल झुनझुनवाला, प्रशांत टेकरीवाल, अंकित जैन आदि लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version