शिक्षक के खाते से 40 हजार की खरीदारी
संवाददाता, भागलपुर बूढ़ानाथ निवासी प्राइवेट शिक्षक अजय कुमार घोष को झांसा देकर हैकरों ने उनके खाते से 39 हजार 900 रुपये की अवैध तरीके से खरीदारी कर ली. इस संबंध में अजय ने आदमपुर थाने में सूचना दी है. बैंक अधिकारी बन कर हैकरों ने अजय को फोन किया और धोखे से एटीएम कार्ड के […]
संवाददाता, भागलपुर बूढ़ानाथ निवासी प्राइवेट शिक्षक अजय कुमार घोष को झांसा देकर हैकरों ने उनके खाते से 39 हजार 900 रुपये की अवैध तरीके से खरीदारी कर ली. इस संबंध में अजय ने आदमपुर थाने में सूचना दी है. बैंक अधिकारी बन कर हैकरों ने अजय को फोन किया और धोखे से एटीएम कार्ड के ऊपर अंकित 16 अंकों का नंबर और गोपनीय पिन पूछ लिया. मात्र पांच मिनट में हैकरों ने 39 हजार 900 रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली. अजय के मोबाइल पर जब धड़ाधड़ एसएमएस आने लगा तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. आनन-फानन में उन्होंने तुरंत अपने संबंधित शाखा में जाकर मामले की जानकारी दी और खाते को लॉक कराया. हैकरों ने उनके खाते में मात्र चार हजार ही छोड़े थे.