अतिक्रमण पर फिर चलेगा बुलडोजर
– सदर एसडीओ ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी को दिया कार्रवाई का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर के प्रमुख मार्गों के अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. अतिक्रमण हटाने के संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ( एसडीओ) सुनील कुमार ने जगदीशपुर के अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. अंचलाधिकारी को दिये पत्र में […]
– सदर एसडीओ ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी को दिया कार्रवाई का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर के प्रमुख मार्गों के अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. अतिक्रमण हटाने के संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ( एसडीओ) सुनील कुमार ने जगदीशपुर के अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. अंचलाधिकारी को दिये पत्र में सदर एसडीओ ने प्रमुख मार्गों के अतिरिक्त पूर्व में हटाये गये अतिक्रमण वाले स्थल पर विशेष फोकस करते हुए वहां दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.पिछले दिनों शहर के तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, स्टेशन चौक, लोहिया पुल व उसके नीचे व आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाया गया था. इन जगहों पर अतिक्रमणकारियों ने दोबारा अतिक्रमण कर अपनी दुकानें सजा ली है, इससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. सदर एसडीओ ने तत्काल सभी स्थलों से अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से अभियान चलाने का निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए पुलिस व अन्य जरूरी संसाधनों (जेसीबी आदि) के लिए भी संबंधित विभाग को एसडीओ की ओर से पत्र दिया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा.