अनाथालय से भागे बालक महुदा में मिले
महुदा. आरपीएफ महुदा ने दो बालकों को महुदा स्टेशन परिसर में मंगलवार की रात भटकते पाया. आरपीएफ ने इन्हें बुधवार की सुबह चाइल्ड लाइन धनबाद भेज दिया. पूछताछ में पता चला है कि राहुल कुमार नामक बालक (10), पिता सुरेश उरांव, बनबंकी जिला पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला है, जबकि दूसरा बालक राजू कुमार मांझी […]
महुदा. आरपीएफ महुदा ने दो बालकों को महुदा स्टेशन परिसर में मंगलवार की रात भटकते पाया. आरपीएफ ने इन्हें बुधवार की सुबह चाइल्ड लाइन धनबाद भेज दिया. पूछताछ में पता चला है कि राहुल कुमार नामक बालक (10), पिता सुरेश उरांव, बनबंकी जिला पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला है, जबकि दूसरा बालक राजू कुमार मांझी (11) पिता उमेश मांझी छतरपुर जिला पलामू (झारखंड) का रहने वाला है.