15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर बुलडोजर, उधर बिना हेलमेट तेल नहीं

भागलपुर: अतिक्रमण हटाने तथा यातायात को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सख्त हुआ है. अतिक्रमित जगहों पर सरकारी बुलडोजर चलेगा, जबकि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसके लिए पेट्रोल पंपों पर नकेल कसा गया है. पेट्रोल पंप संचालकों को खास तौर पर आगाह किया गया है कि अगर उनके यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा तथा […]

भागलपुर: अतिक्रमण हटाने तथा यातायात को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन सख्त हुआ है. अतिक्रमित जगहों पर सरकारी बुलडोजर चलेगा, जबकि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा. इसके लिए पेट्रोल पंपों पर नकेल कसा गया है. पेट्रोल पंप संचालकों को खास तौर पर आगाह किया गया है कि अगर उनके यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा तथा बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल दिया, तो उनके लाइसेंस का नवीकरण नहीं होगा.

इधर शहर में जिन जगहों पर अतिक्रमण है वहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पिछले दिनों शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला, जिससे लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिली. लेकिन उसके बाद फिर सब कुछ पहले जैसा हो गया. बुधवार को जिलाधिकारी ने इस मामले में कड़े कदम उठाते हुए अपने अधीनस्थों को कई निर्देश दिये हैं. दूसरी ओर यातायात नियमों की कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

..तो पेट्रोल पंप हो सकते हैं बंद
बैठक में o्री प्रसाद ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों को भी यातायात नियमों के अनुपालन में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी. ऐसा नहीं करनेवाले पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं. इसमें सभी तेल कंपनियों के एरिया मैनेजर को भी बुलाया गया था, लेकिन मैनेजरों की पूर्व निर्धारित अलग बैठक होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके. इस पर अपर समाहर्ता ने डीटीओ को उनके साथ बैठक के लिए अगली तिथि तय करने को कहा है.
अब तक नहीं किया जा रहा अनुपालन
प्रसाद ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पंप पर सड़क सुरक्षा संबंधी व बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों को पेट्रोल नहीं देने संबंधी बैनर-पोस्टर लगाने व सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था. इसको लेकर सभी अनुमंडलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया था. बावजूद अब तक पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में श्री प्रसाद ने सभी एसडीओ को पेट्रोल पंप संचालकों के साथ फिर से बैठक कर रिमाइंडर देने व आदेश का अनुपालन नहीं करनेवाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
देना होगा शपथ पत्र
जिला परिवहन पदाधिकारी को भी पेट्रोल पंपों के लाइसेंस नवीकरण के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों को तेल नहीं देने आदि से संबंधित शपथ पत्र लेने व उसकी जांच करने को कहा है. यदि पेट्रोल पंप पर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है या इसकी अनदेखी हो रही है तो उनका लाइसेंस रीनुअल नहीं किया जायेगा. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ जवाहर लाल सिन्हा, सदर एसडीओ सुनील कुमार, कहलगांव एसडीओ शम्स जावेद अंसारी, नवगछिया एसडीओ ई. अखिलेश कुमार, एमवीआइ संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
पेट्रोल पंप पर लगाये गये सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जायेगी. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सीसीटीवी कैमरा का फुटेज संबंधित थाना को उपलब्ध कराना होगा. साथ ही परिवहन विभाग के पदाधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान भी इस फुटेज को चेक करेंगे और यदि इसमें बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन में पेट्रोल देता हुआ पाया गया तो संबंधित पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें