ट्रेन में चोरी के आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत में

संवाददाता, भागलपुरगुवाहटी-दादर एक्सप्रेस में रेल यात्री का सामान चुरा कर भागने के आरोपी बड़हरवा (साहेबगंज) के दिलीप साह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसे बुधवार को रेल यात्री सोनितपुर (गुवाहाटी ) के रेणु सोदास व उनके पति मिंटू वेद ने भागलपुर में जीआरपी के हवाले किया था. उल्लेखनीय है कि मालदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

संवाददाता, भागलपुरगुवाहटी-दादर एक्सप्रेस में रेल यात्री का सामान चुरा कर भागने के आरोपी बड़हरवा (साहेबगंज) के दिलीप साह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसे बुधवार को रेल यात्री सोनितपुर (गुवाहाटी ) के रेणु सोदास व उनके पति मिंटू वेद ने भागलपुर में जीआरपी के हवाले किया था. उल्लेखनीय है कि मालदा और साहेबगंज स्टेशन के बीच कोच एस-6 में आहट पाकर जब रेणु सोदास जगी. उन्होंने तीन युवकों को पर्स और ट्रॉली बैग लेकर गेट की ओर बढ़ने पर शोर मचाया. सारा समान लेकर दो युवक उतर गये, लेकिन रेल यात्रियों की मदद से दिलीप साह पकड़ लिया गया. उनकी पिटाई की गयी. बाद में भागलपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया था. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि जीरो एफआइआर दर्ज करने की कोशिश की गयी, लेकिन इससे पहले साहेबगंज जीआरपी से बात हुई, तो उन्होंने एफआइआर लेने से इनकार दिया. इस कारण भागलपुर राजकीय रेलवे पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version