सब कुछ मैनेज है की तर्ज पर हो रही मध्यमा की परीक्षा
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली मध्यमा की परीक्षा सहरसा के दो परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई. वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय व सौर प्रखंड के मनोहर हाई स्कूल, बैजनाथपुर केंद्र पर कुल 895 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहले दिन संस्कृत व्याकरण की परीक्षा ली गयी. वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर […]
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली मध्यमा की परीक्षा सहरसा के दो परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई. वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय व सौर प्रखंड के मनोहर हाई स्कूल, बैजनाथपुर केंद्र पर कुल 895 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहले दिन संस्कृत व्याकरण की परीक्षा ली गयी. वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों में न तो वीक्षक का खौफ था और न ही केंद्राधीक्षक का. परीक्षा के दौरान किसी अधिकारी ने भी केंद्र का जायजा लेना उचित नहीं समझा. सब कुछ मैनेज है की तर्ज पर परीक्षार्थी अपने साथ लाये गेस पेपर व चिट पूरजों से उत्तर उतारते रहे.