माध्यमा परीक्षा शुरू, आठ सौ परीक्षार्थी शामिल

फोटो आशुतोष : – 45 से 55 उम्र वाले परीक्षार्थी भी दे रहे परीक्षा- परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम संवाददाता भागलपुर : बिहार संस्कृत बोर्ड की ओर स जिले के दो केंद्रों पर गुरुवार से माध्यमा परीक्षा दो पाली में आयोजित की गयी. लगभग आठ सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

फोटो आशुतोष : – 45 से 55 उम्र वाले परीक्षार्थी भी दे रहे परीक्षा- परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम संवाददाता भागलपुर : बिहार संस्कृत बोर्ड की ओर स जिले के दो केंद्रों पर गुरुवार से माध्यमा परीक्षा दो पाली में आयोजित की गयी. लगभग आठ सौ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा को लेकर मिरजानहाट उच्च विद्यालय व आरएचएमटीबी उच्च विद्यालय बरारी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पहले दिन संस्कृत व्याकरण व संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा हुए. दोनों केंद्रों पर 45 से 55 उम्र वाले परीक्षार्थी भी परीक्षा दे रहे थे. हालांकि उनके परीक्षा प्रवेश पत्र में 32 से 35 वर्ष उम्र अंकित किये गये थे. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि दोनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुए. किसी केंद्र से कोई गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. परीक्षा को लेकर दोनों केंद्रों का निरीक्षण भी किया. मिरजान हाट उच्च विद्यालय में 346 व उच्च विद्यालय बरारी में 445 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. उम्रदराज परीक्षार्थियों के मामले में डीइओ ने बताया कि सूची केंद्रों से मांगी गयी है. सूची प्राप्त होने पर संस्कृत शिक्षा बोर्ड को भेजा जायेगा. बोर्ड ही इस मामले में कुछ कर सकती हैं. शुक्रवार को प्रथम पाली में संस्कृत सामान्य व द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा होगी.

Next Article

Exit mobile version