जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

कहलगांव. गुरुवार को अपराह्न पीडब्लूडी डाकबंगला परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आगामी 15 फरवरी को पटना में आहूत कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की बैठक के लिए विचार किया गया. अधिक से अधिक कार्यकर्ता को पटना ले जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में राज्यसभा सदस्य कहकशां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:02 PM

कहलगांव. गुरुवार को अपराह्न पीडब्लूडी डाकबंगला परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आगामी 15 फरवरी को पटना में आहूत कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की बैठक के लिए विचार किया गया. अधिक से अधिक कार्यकर्ता को पटना ले जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन, जिला अध्यक्ष अपूर्ण प्रसाद साह, मो नसीम, ओमप्रकाश जायसवाल, संजय सिंह, मो हारुण, नरेश प्रसाद सिंह, अभय पांडेय, संजय मंडल, उमेश सिंह, दिवाकर सिन्हा, मो गुफरान, मो फाजिल, मो नौशाद, प्रदीप कुशवाहा, कल्पना देवी, सरीता देवी, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन उदय भारती ने किया. दलित बालक की पीट-पीटकर हत्याउसके शरीर पर ईंट से मारने, हाथ में रस्सी बांधे जाने, कमर, पीठ में चोट के निशान उभरे हुए थे. बालक अनुसूचित जाति का था. परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए जल्द कागजात तैयार कर सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version