एमबीबीएस नामांकन मामले में जेएलएनएमसीएच में भी हो चुकी है जांच

संदर्भ- व्यापम घोटाला- मध्य प्रदेश की टीम ने प्राचार्य से पूर्व में छात्रों के संबंध में की थी पूछताछ- दूसरे के बदले परीक्षा देनेवाले छात्र को यहां भी किया जा चुका है एक्सपेल्ड वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से भी मध्य प्रदेश में एमबीबीएस नामांकन में हुए धांधली के तार जुड़े हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 10:02 PM

संदर्भ- व्यापम घोटाला- मध्य प्रदेश की टीम ने प्राचार्य से पूर्व में छात्रों के संबंध में की थी पूछताछ- दूसरे के बदले परीक्षा देनेवाले छात्र को यहां भी किया जा चुका है एक्सपेल्ड वरीय संवाददाताभागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से भी मध्य प्रदेश में एमबीबीएस नामांकन में हुए धांधली के तार जुड़े हुए हैं. जानकारी है कि पूर्व में एमपी से आयी जांच टीम ने कॉलेज प्रबंधन से इस संबंध में पूछताछ की थी. लेकिन अब तक इस मामले में कहां गड़बड़ी थी यह पता नहीं चल सका है. टीम ने प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह से चार-पांच छात्रों के बारे में बात की थी. कॉलेज के कुछ रिटायर्ड कर्मियों के अनुसार वर्षों पूर्व मुसलिम हाइस्कूल में जब एमबीबीएस में दाखिले को लेकर परीक्षा हो रही थी, उसमें एक झारखंड (तत्कालीन बिहार) के हजारीबाग के एक वरीय पुलिस अधिकारी के पुत्र को ड्यूटी पर मौजूद शिक्षक डॉ यूएस चौधरी ने एक्सपेल्ड कर दिया था. छात्र पर आरोप था कि उसके बदले दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा था. हालांकि इस घटना के बाद उक्त शिक्षक को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक और घटना एसएम कॉलेज में भी परीक्षा के दौरान हुई थी. इसमें एक छात्र की कॉपी ही परीक्षा के बाद नहीं मिल रही थी. 1995 तक एमबीबीएस के दाखिले में रंजीत डॉन का सिक्का चलता था. हालांकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह कहते हैं कि मध्य प्रदेश से फिलहाल किसी टीम ने हमसे संपर्क नहीं किया है. पूर्व में एक टीम आयी थी. यहां के छात्रों के बारे में जो जानकारी मांगी गयी थी, जिसे उपलब्ध करा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version