एसबीआइ शाखा में पासबुक का अभाव
वरीय संवाददाता भागलपुर : एसबीआइ के शहरी क्षेत्र के कई शाखाओं में पासबुक की कमी के कारण उपभोक्ताओं को नया पासबुक नहीं मिल रहा. गुरुवार को बरारी शाखा में करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं को पासबुक नहीं मिला. उपभोक्ताओं ने बताया कि एक माह से लगातार आ रहे हैं पर नया पासबुक नहीं मिल रहा है. […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : एसबीआइ के शहरी क्षेत्र के कई शाखाओं में पासबुक की कमी के कारण उपभोक्ताओं को नया पासबुक नहीं मिल रहा. गुरुवार को बरारी शाखा में करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं को पासबुक नहीं मिला. उपभोक्ताओं ने बताया कि एक माह से लगातार आ रहे हैं पर नया पासबुक नहीं मिल रहा है. यहां के अधिकारी कहते हैं कि पासबुक अभी पटना से नहीं आया है. आने के बाद दे देंगे. इस संबंध में आरएम रंजन सिंह का कहना है कि ऐसी सूचना मुझे तो नहीं है. वैसे इस बारे में संबंधित शाखा से बात की जायेगी और पासबुक उपलब्ध कराया जायेगा.