15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है : वीसी

– सीनेट हॉल में चल रही दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा सर्वे कार्यशाला का समापन संवाददाता भागलपुर : कॉलेज गतिविधि का डाटा ऑन लाइन भरने के लिए सीनेट हॉल में अखिल भारतीय शिक्षा सर्वे की ओर से चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया. इसमें सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व […]

– सीनेट हॉल में चल रही दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा सर्वे कार्यशाला का समापन संवाददाता भागलपुर : कॉलेज गतिविधि का डाटा ऑन लाइन भरने के लिए सीनेट हॉल में अखिल भारतीय शिक्षा सर्वे की ओर से चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया. इसमें सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी ने भाग लिया. इस मौके पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि विवि एक परिवार की तरह है. सभी संबद्ध कॉलेज उसके एक अंग हैं. संबद्ध कॉलेजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. दूर -दराज इलाकों में कॉलेज होने पर पठन -पाठन में परेशानी होती है. बावजूद इसके उन कॉलेजों के कर्मी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं. 21वीं सदी में प्रवेश कर गये हैं. कंप्यूटर के माध्यम से दुनिया की तमाम चीजों को लोग देख सकते हैं. कॉलेज का डाटा ऑनलाइन भरने की जानकारी होना भी जरूरी है. उन्होंने सभी संबद्ध कॉलेजों से अपील की अपने -अपने कॉलेजों की गतिविधियां ऑनलाइन भरे. इस दौरान कार्यशाला के स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ वेदानंद मिश्र व मुकेश चंद्र वर्मा ने बीसीएफ टू फॉर्म भरने की जानकारी दी. इस दौरान लगभग 10 कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन कराया. आगत अतिथियों का स्वागत विवि नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद ने किया. इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, सीसीडीसी डॉ एके मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें