सेंट जोसेफ स्कूल में जुटेंगे बिहार-झारखंड के 129 स्कूलों के प्राचार्य

भागलपुर: संत जोसेफ स्कूल में शुक्रवार व शनिवार को होने वाले 26वां वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सम्मेलन में बिहार व झारखंड आइसीएससी के 129 स्कूलों के प्राचार्य जुटेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे प्रमंडलीय आयुक्त मो मिन्हाज आलम करेंगे. उक्त बातें गुरुवार को सेंट जोसेफ स्कूल में प्रेस वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 8:24 AM

भागलपुर: संत जोसेफ स्कूल में शुक्रवार व शनिवार को होने वाले 26वां वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सम्मेलन में बिहार व झारखंड आइसीएससी के 129 स्कूलों के प्राचार्य जुटेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 10 बजे प्रमंडलीय आयुक्त मो मिन्हाज आलम करेंगे. उक्त बातें गुरुवार को सेंट जोसेफ स्कूल में प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम के संयोजक फादर वर्गीस पन्नघट ने कही.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का विषय ‘ भावनात्मक एकीकरण और शिक्षाविद’ रखा गया है, जिसमें छात्रों से जुड़ी समस्या पर चर्चा होगी. वर्तमान में पढ़ाई को लेकर छात्र तनाव में चले जाते है. अगर रिजल्ट खराब हो जाये, तो छात्र गलत हरकत कर बैठते है. इस परेशानी से छात्र कैसे मुक्त हो. इन सब पहलुओं पर कार्यक्रम में विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा.

इसके अलावा सीबीएसइ के सिलेबस में बदलाव व परीक्षा से संबंधित अहम बातों पर भी चर्चा होगी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ जी बालासुब्रमण्यम पूर्व निर्देशक सीबीएसइ (अकादमिक) व पारोमिता मित्र भौमी पहले दिन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बच्चों में बढ़ रहे तनाव को लेकर सभी प्राचार्यो के बीच सुझाव रखेंगे. कार्यक्रम के दूसरे दिन सिर्फ बिहार व झारखंड से आये प्राचार्यो की बैठक होगी. मुख्य वक्ता सीआइएससीइ के चीफ एक्सक्यूटिव व सेक्रेटरी गैरी अराथून संबोधित करेंगे. प्रेसवार्ता में बैजल माइकल क्र्वाड्रेस मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version