profilePicture

15 से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

भागलपुर: 15 फरवरी से एक बार फिर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. लोहिया पुल के नीचे फिर से अतिक्रमण हो गया है. इस अतिक्रमण को हटाने का नगर आयुक्त को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था. निर्देश के बाद निगम यह अभियान एक बार फिर चलायेगा. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 9:18 AM
भागलपुर: 15 फरवरी से एक बार फिर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. लोहिया पुल के नीचे फिर से अतिक्रमण हो गया है. इस अतिक्रमण को हटाने का नगर आयुक्त को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था. निर्देश के बाद निगम यह अभियान एक बार फिर चलायेगा. शहर में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है.

गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर सचिव देवेंद्र सुमन को अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिया. नगर सचिव ने बताया कि जिलाधिकारी ने जनता दरबार के बाद इस अतिक्रमण हटाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया है.

नगर सचिव ने बताया कि नगर आयुक्त अभी पटना में हैं. उन्होंने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. 15 फरवरी से लोहिया पुल के नीचे लग रहे अतिक्रमण को हटाया जायेगा. अतिक्रमण फिर से नहीं लगे इसके लिए समय-समय पर यह अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version