हर हाल में उड़ेगा जहाज

भागलपुर: बुनियादी सुविधा मिले या ना मिले, पर भागलपुर से हवाई सेवा हर हाल में शुरू होगी. वह भी निर्धारित समय पर. इसके लिए यह आवश्यक है कि समयसीमा के अंदर जिला प्रशासन से एनओसी मिल जाये. हवाई सेवा के लिए कंपनी की ओर से 15 सितंबर तिथि निर्धारित की गयी है. उक्त बातें स्काई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 8:25 AM

भागलपुर: बुनियादी सुविधा मिले या ना मिले, पर भागलपुर से हवाई सेवा हर हाल में शुरू होगी. वह भी निर्धारित समय पर. इसके लिए यह आवश्यक है कि समयसीमा के अंदर जिला प्रशासन से एनओसी मिल जाये. हवाई सेवा के लिए कंपनी की ओर से 15 सितंबर तिथि निर्धारित की गयी है. उक्त बातें स्काई फिशर एयरवेज प्रबंध निदेशक ऋषिकेश मिश्र ने गुरुवार को मोबाइल पर बातचीत के दौरान बताया.

उन्होंने बताया कि इस बार कोशिश रहेगी कि निर्धारित तिथि को आगे ना बढ़ाया जाये. उन्होंने बताया कि एयरवेज कंपनी अपने स्तर पर प्रयास करेगी कि बुनियादी सुविधा के एवज में 63,000 रुपये ना लगे. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के मानक दर के अनुसार भागलपुर के लिए जो लैंडिंग चार्ज 750 रुपये रखा गया है, इसी शुल्क पर एयरवेज कंपनी को बुनियादी सुविधा भी मिले. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बुनियादी सेवा के एवज में प्रतिदिन के हिसाब से 63,000 रुपये भुगतान की शर्त रखी गयी है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र से मिल कर अनुरोध किया जायेगा कि बुनियादी सुविधा पर कोई चार्ज नहीं किया जाये. लेकिन, यह लंबी प्रक्रिया है. इससे पहले हवाई सेवा शुरू की जायेगी. आगे इस सुविधा के लिए एयरवेज कंपनी प्रयासरत रहेगी.

उन्होंने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने के बाद जब कभी जरूरत पड़ेगी, तो कंपनी अगिA शमन वाहन का उपयोग करेगी. जिस तरह से शहर को मुफ्त में सुविधा मिलती है, उसी तरह एयरवेज को भी सुविधा उपलब्ध होने की अपेक्षा करती है. अन्यथा उपलब्धता के आधार पर भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट नन लाइसेंस है, इसलिए हवाई जहाज उड़ान भरने के समय जरूरी नहीं है कि फायर ब्रिगेड को खड़ा रखा जाये. उन्होंने बताया कि जहां तक सिक्यूरिटी की बात है, तो एयरवेज खुद से सिक्यूरिटी का इंतजाम करेगा. ऐसे तो विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन का दायित्व बनता है.

बिजली-पानी कनेक्शन को लेकर आवेदन : स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि बिजली-पानी कनेक्शन को लेकर आवेदन दिया है. इस पर कार्रवाई होनी है. उम्मीद है कि जल्द ही कनेक्शन मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में जो प्रशासनिक भवन है, उसका किराया तय होना बाकी है. यह सदर एसडीओ स्तर पर होना है. जल्द ही उनकी ओर से किराया भी बता दिया जायेगा. किराया एयरवेज भुगतान करेगी. उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासनिक भवन टेक ओवर कर लिया जायेगा. इसके बाद मॉडलिंग का काम शुरू करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version