यज्ञ के लिए 1600 महिलाओं ने भरा कलश

फोटो प्रतिनिधिसबौर : सरधो गांव में छह फरवरी से 16 फरवरी तक होनेवाले श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 1600 महिलाओं ने सिर पर कलश रख बरारी गंगा घाट में कलश भरा. शोभा यात्रा के आगे आगे एक हाथी, आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:03 PM

फोटो प्रतिनिधिसबौर : सरधो गांव में छह फरवरी से 16 फरवरी तक होनेवाले श्री श्री 108 विष्णु महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 1600 महिलाओं ने सिर पर कलश रख बरारी गंगा घाट में कलश भरा. शोभा यात्रा के आगे आगे एक हाथी, आठ अश्वरोही दल व चार तरह के बैंड बाजे चल रहे थे. शोभा यात्रा सरधो यज्ञ स्थल से निकल कर हवाई अड्डा जीरोमाइल होते हुए बरारी गंगा घाट पहुंची. वहां कलश भरने के बाद पुन: यज्ञ स्थल लौट आयी. यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि शनिवार को यज्ञ के हवन कुंड को प्रज्वलित किया जायेगा. यज्ञ में समिति की ओर से प्रवचन और रामलीला का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर अध्यक्ष अर्जुन मंडल, सचिव अशेश्वर मंडल, डॉ विजय, प्रदीप कुमार, उमाशंकर, विनय कुमार सिंह, प्रभंजन कुमार सिंह सहित समिति के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version