सभी अपने कर्तव्य को समझे
आज देश में हाइ स्पीड ट्रेन चलाने पर जोर दिया जा रहा है. इसका मकसद है कि आज देश तेजी विकसित देश की ओर बढ़ रहा है. इस तरह की खबरें पढ़ कर लगता है कि हम सही मायने में इंडिया और भारत में रह रहे हैं. इंडियावाले मेट्रो ट्रेन पर सफर कर रहे हैं. […]
आज देश में हाइ स्पीड ट्रेन चलाने पर जोर दिया जा रहा है. इसका मकसद है कि आज देश तेजी विकसित देश की ओर बढ़ रहा है. इस तरह की खबरें पढ़ कर लगता है कि हम सही मायने में इंडिया और भारत में रह रहे हैं. इंडियावाले मेट्रो ट्रेन पर सफर कर रहे हैं. मोनो व हाइ स्पीड ट्रेन का सपना देख रहे हैं, लेकिन भारत में रहनेवाले आज भी अंगरेजों के जमाने के ट्रेन में सफर करने को विवश हैं. अंगरेज के समय के बने समपार से आगे रेल विभाग उतना तेजी कार्य नहीं कर रह रहा है, जितना हाइ स्पीड ट्रेन का सपना दिखाया जा रहा है. आज देश में मानवरहित रेलवे फाटक के कारण हजारों की जाने जा रही है. इस दिशा में रेल मंत्रालय भी सुस्ती दिखा रहा है, जबकि जरूरत है इस दिशा में जागरूकता फैलाने की. लोग भी अपना कर्तव्य समझे और ट्रेन को देख कर रेलवे फाटक पार करें. केंद्र व राज्य सरकार भी इस दिशा में ठोस कदम उठाये और इस समस्या से लोगों को निजात दिलाये. मो मुबारक, खरीक, भागलपुर