जीएनएम की छात्रा के खाते से उड़ाया साढ़े सत्रह हजार
संवाददाता, भागलपुर जीएनएम की छात्रा सोनी कुमारी के खाते से साइबर अपराधियों ने साढ़े सत्रह हजार रुपये उड़ा लिया. घटना को लेकर सोनी ने बरारी थाने में लिखित शिकायत की है. सोनी ने बताया कि बैंक अधिकारी बन कर हैकरों ने फोन किया और धोखे से एटीएम कार्ड का नंबर और गोपनीय पिन पूछ लिया. […]
संवाददाता, भागलपुर जीएनएम की छात्रा सोनी कुमारी के खाते से साइबर अपराधियों ने साढ़े सत्रह हजार रुपये उड़ा लिया. घटना को लेकर सोनी ने बरारी थाने में लिखित शिकायत की है. सोनी ने बताया कि बैंक अधिकारी बन कर हैकरों ने फोन किया और धोखे से एटीएम कार्ड का नंबर और गोपनीय पिन पूछ लिया. कुछ ही देर में हैकरों ने साढ़े सत्रह हजार रुपये खाते से निकाल लिये. सोनी के मोबाइल में एसएमएस अलर्ट भी नहीं था, इस कारण उसे तुरंत मामले की जानकारी नहीं मिल सकी. जब उसने मिनी स्टेटमेंट निकाला तो मामले की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. फोन करने वाले साइबर अपराधी सोनी को तरह-तरह से धमकी भी दे रहे हैं. इस कारण सोनी और उनका पूरा परिवार भयभीत है.