7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच पहनेंगे ‘न्याय की पगड़ी’

– पंचायती राज विभाग ने विशेष प्रकार के न्याय की पगड़ी को लेकर जारी किया बजट – पिछले ही दिनों हुई है तमाम ग्राम कचहरी में सरपंचों का निर्वाचन वरीय संवाददाता, भागलपुर पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित सरपंचो ंको प्रतीक के रूप में ‘न्याय की पगड़ी’ पहनाये जाने की योजना बनायी है. […]

– पंचायती राज विभाग ने विशेष प्रकार के न्याय की पगड़ी को लेकर जारी किया बजट – पिछले ही दिनों हुई है तमाम ग्राम कचहरी में सरपंचों का निर्वाचन वरीय संवाददाता, भागलपुर पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी के निर्वाचित सरपंचो ंको प्रतीक के रूप में ‘न्याय की पगड़ी’ पहनाये जाने की योजना बनायी है. ताकि ग्राम कचहरी में केस की सुनवाई के दौरान ये सरपंच कुछ अलग दिखें. इस तरह का विभागीय प्रयास ग्राम कचहरी का माहौल आम कचहरी की तरह करने के लिए भी किया गया है. विभाग द्वारा दी जा रही न्याय की पगड़ी के बीच में एक गोलाकार धातु पर ग्राम कचहरी, बिहार सरकार का उल्लेख होगा. सफेद पॉलिस्टर के चारों तरफ होगा मैरुन रंग का कपड़ा पंचायती राज विभाग के ‘न्याय की पगड़ी’ को अलग लुक दिया जायेगा. इस टोपी में सफेद पॉलिस्टर का कपड़ा होगा जिसके चारो ओर मैरुन रंग की पट्टी होगी. इसके अगले भाग में एक गोलाकार धातु लगा होगा जिस पर ग्राम कचहरी, बिहार सरकार का उल्लेख रहेगा. इस पगड़ी की कीमत 501 रुपये निर्धारित की गयी है. विभाग ने इसके लिए एक निजी एजेंसी को ठेका दिया है. ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों के लिए होगा कार्यशाला आयोजन ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों के लिए कार्यशाला के आयोजन करने की भी योजना है. इसमें तमाम लोगों को ग्राम कचहरी के संचालन के तौर-तरीकों की अहम बातें भी बतायी जायेगी. ये है जिले वार ग्राम कचहरी की संख्या जिला ग्राम कचहरी की संख्या भागलपुर 242बांका 185 सहरसा 151सुपौल 181मधेपुरा 170पूर्णिया 246किशनगंज 126कटिहार 238मुंगेर 101बेगूसराय 229खगडि़या 129लखीसराय 80

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें