बसाने के लिए एससी-एसटी का सर्वे शुरू
– राजस्व संबंधी बैठक में अपर समाहर्ता ने की अभियान बसेरा व अभियान बेदखली की समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में महादलितों के बाद अब अभियान बसेरा के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) व पिछड़ी जाति का भी सर्वे शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को राजस्व संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता हरिशंकर […]
– राजस्व संबंधी बैठक में अपर समाहर्ता ने की अभियान बसेरा व अभियान बेदखली की समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला में महादलितों के बाद अब अभियान बसेरा के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) व पिछड़ी जाति का भी सर्वे शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को राजस्व संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सरकार के निर्देश के आलोक में इसको लेकर सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति का भी सर्वे शुरू होगा. इसके लिए नगर निगम को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जल्द ही निगम वार्डवार सर्वे का काम शुरू करेगा. बैठक में अभियान बेदखली की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इसके तहत अब तक 125 परचाधारियों को उसकी जमीन पर दखल-कब्जा दिलाया गया है. अभियान के तहत अब तक 2800 परचाधारियों के आवेदन दखल-कब्जा दिलाने के लिए प्राप्त हुए हैं. अपर समाहर्ता श्री प्रसाद ने बताया कि फिलहाल हर गुरुवार व शुक्रवार को ऑपरेशन दखल-दहानी के तहत पंचायतों में कैंप लगा कर सभी परचाधारियों से आवेदन लिये जा रहे हैं. इसके अलावा हर मंगलवार को पंचायतों में लगने वाले राजस्व कैंप भी म्यूटेशन के लिए आवेदन लिया जा रहा है. जनवरी माह के दौरान आयोजित कैंप के दौरान 1000 म्यूटेशन किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला में लगान रसीद की कोई कमी नहीं है. फिलहाल 1000 रसीद जिला को प्राप्त हुआ है, जिसे सभी अंचलों के बीच वितरित कर दिया गया है. इसके अलावा बैठक में सीलिंग की भी समीक्षा की गयी. बैठक में नवगछिया व कहलगांव के डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक आदि उपस्थित थे.