टीएनबी में आठ दिवसीय कार्यशाला 20 से

– देश भर के 21 वैज्ञानिकों द्वारा वनस्पति विज्ञान के छात्रों को दी जायेगी पौधा वर्गीकरण की जानकारी वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज में आठ दिनों की कार्यशाला 20 फरवरी से शुरू होगी. कार्यशाला में देश भर के 21 वैज्ञानिकों का लैक्चर व प्रयोग का लाभ वनस्पति विज्ञान के छात्रों को मिलेगा. कार्यशाला का विषय पौधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:03 PM

– देश भर के 21 वैज्ञानिकों द्वारा वनस्पति विज्ञान के छात्रों को दी जायेगी पौधा वर्गीकरण की जानकारी वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज में आठ दिनों की कार्यशाला 20 फरवरी से शुरू होगी. कार्यशाला में देश भर के 21 वैज्ञानिकों का लैक्चर व प्रयोग का लाभ वनस्पति विज्ञान के छात्रों को मिलेगा. कार्यशाला का विषय पौधा वर्गीकरण में क्षमता विकास ट्रेनिंग कोर्स है. आयोजन सचिव डॉ एचके चौरसिया ने बताया कि बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता के सौजन्य से कार्यशाला टीएनबी कॉलेज में आयोजित होगी, इसमें शिक्षक, वनस्पति विज्ञान के शोध छात्र और पीजी व यूजी के छात्र भाग लेंगे. प्रत्येक दिन तीन व्याख्यान और दो प्रैक्टिकल होगा. कार्यशाला में शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, महाराष्ट्र के प्रो एसआर यादव, पोर्ट ब्लेयर से डॉ लालजी सिंह, हैदराबाद से डॉ प्रसन्ना, गंगटोक से डॉ बीएस खोलिया व डॉ दिनेश अग्रवाल, इलाहाबाद से डॉ जीपी सिन्हा, सिलांग से डॉ एए माओ, देहरादून से ए भट्टाचार्य, बीएचयू से डॉ एचबी सिंह, हावड़ा से डॉ संपत कुमार, कोलकाता से डॉ बंदोपाध्याय भाग लेंगे. बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ परमजीत सिंह भी शिरकत करेंगे. टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे अध्यक्षता करेंगे. कन्वेनर डॉ लक्ष्मी नरसिंहम होंगे.

Next Article

Exit mobile version