नियोजित शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन
पीरपैंती. प्रखंड के नियोजित शिक्षिकाओं प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने शिक्षकों से एकता बनाये रखने का आह्वान किया. एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ मनोज झा को ज्ञापन सौंपा. मौके पर गौतम यादव, पंकज कंुवर, निर्मल यादव, अब्दुल सत्तार, […]
पीरपैंती. प्रखंड के नियोजित शिक्षिकाओं प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने शिक्षकों से एकता बनाये रखने का आह्वान किया. एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ मनोज झा को ज्ञापन सौंपा. मौके पर गौतम यादव, पंकज कंुवर, निर्मल यादव, अब्दुल सत्तार, जितेंद्र, ललिता, नयना, अनिता, पुष्पलता, गणेश, भानू भाष्कार, अमर, कंुदन भारती आदि मौजूद थे. वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने दिये कई निर्देशपीरपैंती. प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर रविरंजन गुप्ता ने विभिन्न विभाग के कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने अंचलाधिकारी मनोज झा एवं राजस्व पदाधिकारी राजेश कुमार को राजस्व संग्रह में तेजी लाने, ऑपरेशन बेदखली एवं आपरेशन बसेरा के तहत सर्वे कर सूची बनाने तथा उसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बिहार सरकार आम व खास, भूदान, सिलिंग, वासगीत एवं खरीद कर दी गयी बासगीत जमीन से बेदखल लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी को उन्होंने केंद्रों का समुचित संचालन और निगरानी करने का निर्देश दिया. ग्रामीण आवास सहायकों को इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त के आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने को कहा. नीतीश कुमार के विधायक दल का नेता बनने पर हर्षपीरपैंती. जदयू विधायक दल की की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुन: विधायक दल का नेता चुने जाने पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, प्रधान महासचिव संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, मिथिलेश पांडे, अरविंद ठाकुर, भोला चौधरी, कौशल किशोर चौरसिया, अंबिका चौधरी, मनोज महतो, विक्रम कंुवर, निशा सिन्हा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.