बसपा को सशक्त बनाने के लिए आपात बैठक आज
भागलपुर. बहुजन समाज पार्टी के भागलपुर विधानसभा प्रभारी बीबी मुमताज ने कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने के लिए रविवार को आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बहुजन समाज अत्याचार का शिकार हो रहा है. विशेष कर महा दलितों पर अत्याचार की […]
भागलपुर. बहुजन समाज पार्टी के भागलपुर विधानसभा प्रभारी बीबी मुमताज ने कहा कि पार्टी को सशक्त बनाने के लिए रविवार को आपात बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बहुजन समाज अत्याचार का शिकार हो रहा है. विशेष कर महा दलितों पर अत्याचार की घटना में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि लाल कोठी, तातारपुर स्थित बसपा कार्यालय में तमाम बिंदुओं पर विचार होगा.बैठक में प्रदेश प्रभारी बसपा लाल बहादुर शास्त्री के भागलपुर आगमन की तैयारी सहित मिल्की गांव थाना कहलगांव के मुशहर जाति के 13 वर्षीय श्रवण कुमार की निर्मम हत्या आदि मुद्दों पर चर्चा होगी. सिया राम कुमार बने बिक्री कर के नये सर्कल उपायुक्त भागलपुर. बिक्री कर विभाग के अब नया सर्कल उपायुक्त सिया राम कुमार होंगे. अब तक कार्यभार के तौर पर बिक्री कर के ऑडिट के विजयमल प्रसाद सिंह द्वारा उनके कामकाज को देखा जा रहा था. नये सर्कल उपायुक्त के आने के बाद बिक्री कर की विभागीय प्रक्रिया में तेजी आयेगी.