पूर्व मुखिया की गोली मार हत्या
पलासी नहर के पास की घटना घर लौटने के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामपंचायत समिति सदस्य वीभा रानी के पति हैं कमलेश्वरी यादवप्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज प्रखंड के पलासी पंचायत के पूर्व मुखिया कमलेश्वरी यादव की अपराधियों ने शनिवार की शाम पलासी नहर के पास गोली मार कर हत्या कर दी. वे 50 वर्ष के […]
पलासी नहर के पास की घटना घर लौटने के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामपंचायत समिति सदस्य वीभा रानी के पति हैं कमलेश्वरी यादवप्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज प्रखंड के पलासी पंचायत के पूर्व मुखिया कमलेश्वरी यादव की अपराधियों ने शनिवार की शाम पलासी नहर के पास गोली मार कर हत्या कर दी. वे 50 वर्ष के थे. गोली चलने की आवाज सुन कर घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल अवस्था में कमलेश्वरी यादव को रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष विपिन कुमार रेफरल अस्पताल पहुंच गये हैं. सिर व पेट में मारी गोलीपूर्व मुखिया कमलेश्वरी यादव पलासी पंचायत के उत्तर टोला से शनिवार की शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान पलासी नहर पर घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उनको तीन गोली लगी. एक गोली उनके सिर पर दाहिनी ओर लगी. दूसरी गोली बांह में व तीसरी गोली पेट में दांयी ओर लगी. गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे व घायल अवस्था में पूर्व मुखिया को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया की पत्नी वीभा रानी इस समय पंचायत समिति सदस्य हैं. घटना की जानकारी मिलने पर उनके समर्थक व शुभचिंतक रेफरल अस्पताल पहुंचने लगे. घटना को लेकर उनमें आक्रोश दिख रहा था.