ऐसी रहेगी स्थिति, तो लगेगा ही जाम

शहर को जाम से छुटकारा मिलना लगभग असंभव सा दिखने लगा है. किसी न किसी कारण से शहर के किसी न किसी चौक पर रोज जाम लग जाता है. इसमें सबसे बुरी स्थिति जीरोमाइल चौक की है. यहां लगनेवाले जाम से सर्वाधिक परेशानी ऑफिस कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को हो रही है. जीरोमाइल चौक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:03 PM

शहर को जाम से छुटकारा मिलना लगभग असंभव सा दिखने लगा है. किसी न किसी कारण से शहर के किसी न किसी चौक पर रोज जाम लग जाता है. इसमें सबसे बुरी स्थिति जीरोमाइल चौक की है. यहां लगनेवाले जाम से सर्वाधिक परेशानी ऑफिस कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को हो रही है. जीरोमाइल चौक पर जाम लगने के कारण 1. चौक के पास सड़कों का जर्जर होना 2. चौक के पास बेतरतीब सजी दुकानें 3. सड़क किनारे लगे वाहन 4. ट्रैफिक नियंत्रण की समुचित व्यवस्था नहीं 5. सुबह के समय वाहनों का दबाव करने होंगे उपाय1. जर्जर सड़क को कराया जाये दुरुस्त 2. विक्रमशिला एप्रोच पथ पर धारा 144 का सख्ती से हो पालन3. ट्रैफिक नियंत्रण की हो समुचित व्यवस्था 4. सुबह के समय वाहनों को रोक कर कराया जाये पास 5.

Next Article

Exit mobile version