संवाददाता,भागलपुर. शिक्षा विभाग ने दो विद्यालय के प्रधानों से योजनाओं के लगभग सात लाख से अधिक रुपये की वसूली किया है. इसमें कन्या मध्य विद्यालय के प्रधान से चार लाख 46 हजार 850 रुपये और प्राथमिक विद्यालय खोसालपुर के प्रधान से दो लाख 78 हजार 125 रुपये सूद सहित राशि वसूली की है. हालांकि जिले में पूर्व योजनाओं के करोड़ों रुपये बिहार सर्व शिक्षा योजनाओं के अबतक जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानों पर अभी भी बाकी है. डीपीओ सर्व शिक्षा नसीम अहमद ने बताया कि 2014-15 सत्र की भी योजना लंबित है. वर्तमान में 25 विद्यालयों में अबतक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाये है. ऐसे विद्यालय 14 फरवरी के अंदर कार्य शुरू कर कार्यालय को सूचित करें. काम नहीं करने वाले प्रधानों की शिकायत जिलाधिकारी की बैठक में की जायेगी. उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कैमूर जिलाधिकारी ने एक सौ प्रधानों के ऊपर प्राथमिक दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
विद्यालय प्रधानों से सात लाख रुपये अधिक की वसूली
संवाददाता,भागलपुर. शिक्षा विभाग ने दो विद्यालय के प्रधानों से योजनाओं के लगभग सात लाख से अधिक रुपये की वसूली किया है. इसमें कन्या मध्य विद्यालय के प्रधान से चार लाख 46 हजार 850 रुपये और प्राथमिक विद्यालय खोसालपुर के प्रधान से दो लाख 78 हजार 125 रुपये सूद सहित राशि वसूली की है. हालांकि जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement