तारापुर के मधुरा गांव की घटनापांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जमां ने जेठ-जेठानी पर लगाया हत्या का आरोपप्रतिनिधि, तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में तीन वर्षीया बच्ची को कुआं में डुबो कर मार डाला. इस संबंध में मृतका की मां रूबी देवी ने अपने ही जेठ-जेठानी पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. थाना में की थी अपहरण की शिकायतमृत बच्ची के पिता राजेश यादव ने शुक्रवार की रात थाना में जाकर अपनी पुत्री का अपने ही परिवार के लोगों द्वारा अपहरण किये जाने की शिकायत की थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुरा गांव जाकर छानबीन की थी. किंतु रात में कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार की प्रात: जब पुलिस दोबारा घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने लगी तो घर के पास के एक कुएं से बच्ची का शव बरामद किया गया. भूमि विवाद के कारण बुलायी गयी थी पंचायतमृतका की मां ने अपने जेठ कामदेव यादव, जेठानी अंजलि देवी, भतीजा शुभम, भतीजी संगम व देवर रंजीत यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. अबोध बच्ची की निर्मम हत्या को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि राजेश यादव पांच भाई है. इनके बीच भूमि विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार पंचायत भी बुलायी गयी. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. यह भी बताया गया है कि पिछली रात शराब के नशे में राजेश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. इसके साथ ही कुएं में घर के चकला व बेलन भी फेंका हुआ पाया गया.
बच्ची को कुएं में डुबो कर मार डाला
तारापुर के मधुरा गांव की घटनापांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जमां ने जेठ-जेठानी पर लगाया हत्या का आरोपप्रतिनिधि, तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में तीन वर्षीया बच्ची को कुआं में डुबो कर मार डाला. इस संबंध में मृतका की मां रूबी देवी ने अपने ही जेठ-जेठानी पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement