कई विभागों ने नहीं सौंपी सूची
खगडि़या. संपत्ति के ब्योरे देने के पूर्व सभी विभागों के निकासी व व्यनन पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मियों के ब्योरे देने का निर्देश दिया गया था. विभागीय जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी तक जिला स्तर पर कर्मियों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक कई विभागों के निकासी तथा व्यनन […]
खगडि़या. संपत्ति के ब्योरे देने के पूर्व सभी विभागों के निकासी व व्यनन पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मियों के ब्योरे देने का निर्देश दिया गया था. विभागीय जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी तक जिला स्तर पर कर्मियों की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक कई विभागों के निकासी तथा व्यनन पदाधिकारी ने सूची जमा नहीं की है. डीपीओ ने कियाआदेश जारीपरबत्ता. प्रखंंड के कवेला पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कवेला में कार्यरत नियोजित शिक्षक विपुल विक्रम के मामले में स्थापना डीपीओ ने नया आदेश जारी किया है. डीपीओ के पत्रांक 368 दिनांक पांच फरवरी 15 के अनुसार समाहरणालय विधि शाखा के पत्रांक 139 दिनांक 30 जनवरी के द्वारा प्राप्त एलपीए सेंटू चौधरी बनाम बिहार सरकार व अन्य में प्रति शपथ पत्र दायर करने के लिए प्राप्त पत्र के आलोक में डीपीओ के द्वारा पूर्व में जारी पत्रांक 273 दिनांक 30 जनवरी 15 को निरस्त कर दिया गया है. डीपीओ द्वारा पूर्व में जारी किये गये इस पत्र में सेंटू चौधरी को विद्यालय में योगदान कराने व विपुल विक्रम को शिक्षक पद से हटाने का निर्देश जारी किया गया था.