स्टेशन चौक पर बिना स्टैंड के ही लगता है प्राइवेट व सरकारी बस
– सुबह से ही लगता है जाम- स्टेशन चौक के पुलिस शिविर के सामने ही सड़क पर लगता है ऑटो- फोटो हैसंवाददाता, भागलपुरसड़क अतिक्रमण और अनियंत्रित ट्रैफिक के कारण स्टेशन चौक से लोहिया पुल तक रोजाना जाम लगता है. स्टेशन चौक पर सड़क किनारे बस लगा कर यात्रियों को बैठाया जाता है. यहां कोई सरकारी […]
– सुबह से ही लगता है जाम- स्टेशन चौक के पुलिस शिविर के सामने ही सड़क पर लगता है ऑटो- फोटो हैसंवाददाता, भागलपुरसड़क अतिक्रमण और अनियंत्रित ट्रैफिक के कारण स्टेशन चौक से लोहिया पुल तक रोजाना जाम लगता है. स्टेशन चौक पर सड़क किनारे बस लगा कर यात्रियों को बैठाया जाता है. यहां कोई सरकारी स्टैंड नहीं है. बावजूद इसके सालों से यहां बस लगायी जाती है. पास ही में पुलिस भी रहती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करती है. स्टेशन चौक के पास पुलिस शिविर के सामने ऑटो लगाया जाता है. इससे जाम की स्थिति बनी रहती है. हर चौक पर लगता है जाम शहर के लगभग सभी चौक चौराहों पर जाम लगता है. तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.बस स्टैंड से निकलने के बाद बीच सड़क पर ही बस खड़ी कर सवारियों को बैठाया जाता है. सड़क संकरी होने के कारण थोड़ी ही देर में जाम लग जाता है. जाम में कई बार डीएम की गाड़ी भी फंस गयी है. जाम को लेकर जिलाधिकारी ने पथ परिवहन निगम के प्रमंडलीय अधीक्षक को बीच सड़क बस खड़ी कर सवारी नहीं बैठाने का निर्देश दिया था. लेकिन इस निर्देश का भी पालन नहीं किया जा रहा है.