जिले की तरंग टीम पटना रवाना
फोटो – मनोज : संवाददाताभागलपुर : शिक्षा विभाग की ओर से पटना में नौ से 13 फरवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के लिए जिला तरंग टीम रविवार को रवाना हो गयी. इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल , एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि स्पर्द्धा के बालक-बालिका शामिल हंै. डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता […]
फोटो – मनोज : संवाददाताभागलपुर : शिक्षा विभाग की ओर से पटना में नौ से 13 फरवरी तक होने वाले राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के लिए जिला तरंग टीम रविवार को रवाना हो गयी. इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल , एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि स्पर्द्धा के बालक-बालिका शामिल हंै. डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विभाग ने चयनित तरंग टीम को एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशिक्षक आलोक कुमार, अवधेश कुमार सिंह व रमानुज सिंह ने खिलाडि़यों को उक्त खेलों के बेसिक चीजों की जानकारी दी गयी.