चुनाव में भाग लेंगे सबसे अधिक ‘युवा वोटर’
– मतदाता सूची में 20- 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक – जनगणना के अनुपात में रजिस्टर्ड वोटरों की गणना में युवा हैं आगे वरीय संवाददाता, भागलपुर इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की शक्ति किसी भी पार्टी को मुश्किल में डाल सकती है. इस बात को निर्वाचन आयोग के […]
– मतदाता सूची में 20- 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक – जनगणना के अनुपात में रजिस्टर्ड वोटरों की गणना में युवा हैं आगे वरीय संवाददाता, भागलपुर इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा वोटरों की शक्ति किसी भी पार्टी को मुश्किल में डाल सकती है. इस बात को निर्वाचन आयोग के उम्र के हिसाब से जारी किये गये आंकड़ों को देख समझा जा सकता है. वर्ष 2015 के संशोधित जनगणना आंकड़े में 20-29 के बीच उम्र वाले वोटरों की संख्या अन्य उम्र की तुलना में सबसे अधिक है. इसी के साथ जनगणना के अनुपात में रजिस्टर्ड वोटरों की गिनती में भी उक्त उम्र के वोटर ने सभी को पीछे छोड़ दिया. वहीं सबसे अधिक चिंता का विषय 18 वर्ष की उम्र वाले युवा के वोटर बनने को लेकर है. इनके आंकड़े अभी तक दहाई फीसदी के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है. बार-बार अभियान चलाने के बावजूद 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये हैं.उम्र वाइज वोटर उम्र सीमा वोटरों की संख्या 18-19 11337720-29 60688930-39 54422840-49 34079050-59 21448760-69 16266370-79 5800580 से उपर 18446 वोटर रजिस्टर्ड फीसदी उम्र सीमा फीसदी 18-19 6.1620-29 32.9930-39 29.58 40-49 18.5250-59 11.66 60-69 6.9670-79 3.1580 से उपर 1.00